शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में दर्शकों ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। दिनभर मैदान पर रोमांच छाया रहा और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से दर्शक उत्साहित नजर आए।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला आर.पी.एस. रिसोर्ट इलेवन और प्राणपुरा इलेवन डबरा के बीच खेला गया, जिसमें आर.पी.एस. रिसोर्ट इलेवन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आर.पी.एस. रिसोर्ट इलेवन और मिक्स इलेवन जबलपुर के बीच खेला गया। इस मैच में मिक्स इलेवन जबलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा उपस्थित रहीं। साथ ही अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय सांखला, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अनुपम शुक्ला, सुनील शर्मा और रीतेश गुप्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साहवर्धन किया।
वहीं पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र यादव उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान तथा शिवपुरी के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “360 स्पोर्ट्स” पर किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज के दर्शक भी मैचों का आनंद ले रहे हैं।
इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹5 लाख, उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹41,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।
यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक:मनु प्रताप सिंह चौहान, रवि प्रताप सिंह चौहान, करारखेड़ा
सह प्रायोजक: राज्य आनंद संस्थान, जिला शिवपुरी
कमेटी सदस्य: शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान, राघवेन्द्र चौहान, शिवा बुंदेला, साविर खान, चाली राजा आदि ने व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग दिया।







