शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और मैदान में खेल का रोमांच चरम पर रहा।
पहला मुकाबला बालाजी इलेवन मुरैना और शिवन्या इलेवन जबलपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुरैना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
इस मैच के अतिथियों में डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, इनोवेटिव स्कूल के ओनर राजेश गोस्वामी जी, राज्य आनंद संस्थान जिला सहायक नोडल अधिकारी अभय जैन, मास्टर ट्रेनर साकेत पुरोहित, आनंदम सहयोगी ब्रजेश तोमर, आनंदम सहयोगी अवध चौहान,आनंदक दुर्गेश गुप्ता, आनंदक लालू शर्मा रहे।
दूसरा मुकाबला सुभाष इलेवन और मिक्स इलेवन जबलपुर के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंची।
इस मैच के अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह रावत, शिवपुरी पार्षद एम.डी. गुर्जर, पत्रकार शुभ्रा शर्मा, पत्रकार बबीता परमार, पत्रकार शालू गोस्वामी उपस्थित रही।
तीसरा मुकाबला सिया इलेवन और रोनक इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें रोनक इलेवन ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच के अतिथियों में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के ओनर अशोक ठाकुर, किड्स गार्डन स्कूल के ओनर शिवकुमार गौतम, बीआरसीसी अंगद तोमर,पत्रकार अतुल गौर, पत्रकार नेपाल सिंह बघेल और पत्रकार दारा खान उपस्थित रहे।
इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “360 स्पोर्ट्स” पर किया जा रहा है, जिससे दर्शक घर बैठे रोमांचक मैचों का आनंद ले रहे हैं।
इस भव्य टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹5 लाख, उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹41,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को पूरी तरह आईपीएल की तर्ज पर भव्यता से आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक: रवि प्रताप सिंह चौहान, करारखेड़ा प्रीमियर लीग कमेटी
प्रायोजक: राज्य आनंद संस्थान, जिला शिवपुरी
कमेटी सदस्य: शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान, लालू शर्मा, राघवेन्द्र चौहान, शिवा बुंदेला, साविर खान, चाली राजा आदि ने व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।










