सड़क पर लेटे बागेश्वर धाम सरकार — धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ी, फिर भी बोले “एकता यात्रा नहीं रुकेगी"



मथुरा/पलवल। सनातन एकता पदयात्रा के छठवें दिन बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हरियाणा के पलवल जिले के खटेला सराय गांव में उन्हें तेज बुखार (100 डिग्री से अधिक) हो गया, जिसके बाद वे सड़क पर ही लेट गए।

तुरंत डॉक्टर बुलाए गए जिन्होंने जांच के बाद दो दिन आराम की सलाह दी। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा — “यह यात्रा हिंदू एकता के लिए है, बीमारी से रुकना मुमकिन नहीं।” दवा लेने और कुछ देर विश्राम के बाद वे दोबारा पदयात्रा में शामिल हो गए।

उनका यह जज्बा देखकर भक्तों में उत्साह दोगुना हो गया।

यात्रा के दौरान शास्त्री ने कहा — “हिंदू एक होंगे तो धमाके नहीं होंगे। आतंकवाद फैलाने वाली ताकतों को एकता से जवाब देना होगा। अगर अब भी हम एक नहीं हुए, तो और नुकसान होगा।”


Post a Comment

Previous Post Next Post