पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले में वारंटियों की धरपकड़ हेतु निरंतर कॉम्बिंग गश्त चलाई जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
शिवपुरी //- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 14/15.11.2025 की रात्रि को कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा थाना क्षेत्र में विशेष कॉम्बिंग गश्त लगाई गई। गश्त के लिए टीम गठित कर अधिक से अधिक स्थायी वारंट तामील कराए जाने के निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा की गई कार्रवाई में निम्न वारंटियों को गिरफ्तार किया गया—
गिरफ्तार वारंटी
दिनेश धाकड़, पुत्र रामदयाल धाकड़, उम्र 38 वर्ष
निवासी — नमो नगर
प्रकरण क्रमांक 05/23 (गिरफ्तारी वारंट)
स्थायी वारंटी
1. संजय गुप्ता, पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता
निवासी — रेलवे स्टेशन रोड, शिवपुरी
प्रकरण क्रमांक 758/23
2. गजराज रावत, पुत्र श्रीलाल रावत, उम्र 50 वर्ष
निवासी — माधव नगर
प्रकरण क्रमांक 536/21
कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।