बैराड़ पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अपहृता नाबालिग बालिका को कोटा (राजस्थान) से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार


पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश-स्तर पर संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत बैराड़ पुलिस ने अपहृता नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।


शिवपुरी /- थाना बैराड़ में दिनांक 22.10.2025 को फरियादिया उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ऊंची बरोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.10.2025 की शाम लगभग 07 बजे उसकी 17 वर्ष 6 माह की नाबालिग बेटी को अनिल गुर्जर, निवासी नयागांव, थाना गसवानी, जिला श्योपुर, बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 404/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ ने बालिका को शीघ्र दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले तथा एसडीओपी शिवपुरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ सुरेश शर्मा द्वारा सायबर सेल की मदद से लोकेशन प्राप्त कर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम कोटा (राजस्थान) भेजी गई, जहां से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया और आरोपी अनिल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा इसी नाबालिग को पूर्व में भी बहला-फुसलाकर भगाए जाने पर अपराध क्रमांक 166/25 दर्ज होकर विवेचना में लंबित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post