सफलता की कहानी - ग्राम खिरिया सुनवई के प्रगतिशील किसान इंदर सिंह रावत ने बताया अपना अनुभव


शिवपुरी| जिले के नरवर विकासखंड के ग्राम खिरिया सुनवई के प्रगतिशील कृषक इंदर सिंह रावत आधुनिक तकनीक अपनाकर कृषि में नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने नरवाई प्रबंधन हेतु सुपर सीडर कृषि यंत्र का उपयोग करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने अन्य कृषक भाइयों को भी इस यंत्र का उपयोग करने की सलाह दी और खेतों में नरवाई न जलाने की शपथ ली।

श्री रावत ने बताया कि उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग शिवपुरी की सहायता से सुपर सीडर यंत्र की खरीद 2 लाख 75 हजार रुपये में की है, जिस पर उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस यंत्र के माध्यम से अब तक लगभग 8 बीघा भूमि में बुवाई की जा चुकी है तथा 50 बीघा पर बुवाई का कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि सुपर सीडर से खेत की बुवाई आसानी, तेजी और कुशलता से संपन्न हुई है। यह मशीन गांव की पहली मशीन है, जिसके कारण आसपास के कृषक भी इसे देखने और इसकी कार्यप्रणाली समझने उनके घर पहुंचे। श्री इंदर सिंह रावत द्वारा सुपर सीडर के उपयोग से न केवल खेती की दक्षता में वृद्धि हुई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नरवाई प्रबंधन का सशक्त संदेश भी दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post