थाना फिजीकल पुलिस की कार्रवाई: धारा 138 एनआई एक्ट में एक साल से फरार वारंटी रामहेत सेन गिरफ्तार, न्यायालय में पेश



शिवपुरी //- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन-परिवहन, अवैध शराब, अपराध नियंत्रण, नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना फिजीकल पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

दिनांक 14.11.2025 को थाना फिजीकल पुलिस द्वारा धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरण में एक वर्ष से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी—

गिरफ्तार वारंटी

रामहेत सेन, पुत्र शिवजीराम सेन

उम्र — 50 वर्ष

निवासी — हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिवपुरी

को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल शिवपुरी भेजे जाने के आदेश प्राप्त हुए।

थाना फिजीकल पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Madhya Pradesh Police

Jansampark Madhya Pradesh

Amit Sanghi IPS

Post a Comment

Previous Post Next Post