बदरवास में 28 वर्षीय महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, पुलिस ने 14 घंटे में पति सहित सभी आरोपी गिरफ्तार किए



शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के गदेरा रामपुरी में 28 वर्षीय नरी बाई ने अपने पति और ससुराल पक्ष द्वारा लगातार की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद बदरवास पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सिर्फ 14 घंटे के भीतर उसके पति और ससुरालीजनों सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि मृतका नरी बाई के पति कांजी भील (50 वर्ष), देवर दुर्गेश भील (25 वर्ष) और दो महिला ससुरालीजन पर प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कराने का आरोप है। 15 नवंबर 2025 को मर्ग क्र. 51/25 धारा 194 बीएनएसएस की जांच एसडीओपी कोलारस द्वारा की गई, जिसमें सामने आए तथ्यों के आधार पर अपराध क्रमांक 308/25 धारा 108, 85 बीएनएस दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी संजय मिश्रा के निर्देशन में बदरवास थाना पुलिस की टीम ने 16 नवंबर को सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जेल वारंट प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

#shivpuri #shivpurisp #monupradhan 

मोनू प्रधान पत्रकार कोलारस SP Shivpuri Rohit Dubey

Post a Comment

Previous Post Next Post