आगरा: चार्जिंग के दौरान स्कूटी में ब्लास्ट, आग की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपति की मौत



आगरा- आगरा के लक्ष्मी नगर में सोमवार तड़के एक घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक ब्लास्ट हो गई। देखते ही देखते स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और आग पूरे घर में फैल गई। हादसे में 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी 88 वर्षीय पत्नी लपटों में फंसकर झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

आमजन के लिए सुझाव एवं सावधानियां

1. रातभर स्कूटी/ई-वाहन को चार्जिंग पर न छोड़ें।

2. चार्जिंग हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए ओरिजिनल चार्जर से करें।

3. चार्जिंग पॉइंट घर के खुले और हवादार स्थान पर रखें।

4. चार्जिंग के समय ज्वलनशील वस्तुएं (प्लास्टिक, कपड़ा, तेल, लकड़ी) आसपास न रखें।

5. ई-वाहन में अनावश्यक लोकल बैटरी/सस्ते पार्ट्स का प्रयोग न करें।

6. चार्जिंग पूरी होने पर तुरंत प्लग निकाल दें।

7. घर में हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर या बालू की बाल्टी रखें।

8. बच्चों और बुजुर्गों को चार्जिंग एरिया से दूर रखें।

9. अगर चार्जिंग के दौरान धुआं या गंध आए तो तुरंत बिजली सप्लाई बंद करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post