डॉ. भरत अग्रवाल बने शिवपुरी प्रेस क्लब के संरक्षक





शिवपुरी। समाजसेवी एवं सर्वाइकल रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत अग्रवाल को शिवपुरी प्रेस क्लब का संरक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रभारी भी बनाया गया है।

प्रेस क्लब की बैठक में लिए गए इस निर्णय पर उपस्थित पत्रकारों ने डॉ. अग्रवाल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वे प्रेस क्लब के साथ मिलकर समाजहित में कार्य करेंगे तथा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने विशेष रूप से अनुपम शुक्ला, प्रमोद भार्गव, रंजीत गुप्ता, अजय खेमरिया सहित समस्त पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब का यह निर्णय उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है।

प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि डॉ. अग्रवाल के मार्गदर्शन से क्लब की सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post