शिवपुरी (रन्नौद)। माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उस पर सवार चारों लोगों—दो मासूम बच्चियों, एक युवक और एक बुजुर्ग—की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और तुरंत दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान किशनलाल आदिवासी (57), उनके बेटे बंटी (27), और बंटी की दो भतीजियों पूनम (4) व सलोनी (3) के रूप में हुई है। ये सभी खोराना गांव के निवासी थे और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर व्यवस्था संभाली और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बदरवास अस्पताल भेजवाया।
पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
यह हादसा न केवल तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि एक संपूर्ण परिवार की खुशियों को भी निगल गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, हर आंख नम है और हर चेहरा दुख में डूबा हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।