दुर्गा वाहिनी मध्यभारत का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ






शारदा विहार, केरवा डेम रोड, भोपाल में युवतियों का सात दिवसीय विशेष शिविर आरंभ

भोपाल, 2 मई 2025 – दुर्गा वाहिनी मध्यभारत द्वारा आयोजित सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आज भोपाल स्थित शारदा विहार, केरवा डेम रोड परिसर में विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। यह विशेष प्रशिक्षण वर्ग 2 मई से 9 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आत्मरक्षा, योग, भारतीय संस्कृति व राष्ट्र सेवा से संबंधित विविध सत्र संचालित होंगे।

वर्ग के शुभारंभ अवसर पर दुर्गा वाहिनी की केंद्रीय सह संयोजिका श्रीमती पिंकी दीदी विशेष मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहीं। उनके साथ प्रांत उपाध्यक्ष श्री नवल जी भदौरिया, प्रांत मंत्री श्री राजेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी, प्रांत सह मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह, प्रांत सह संयोजिका श्रीमती भावना गौर एवं श्रीमती रचना चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस प्रशिक्षण वर्ग में मध्यभारत प्रांत के 32 जिलों से बड़ी संख्या में बहनों की सहभागिता देखी गई, जो राष्ट्र निर्माण व आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय पहल है। वर्ग का उद्देश्य युवतियों में आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता, संस्कार एवं राष्ट्रीय चेतना का संचार करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post