शिवपुरी/पोहरी। जिले की पोहरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 10 लाख रुपए मूल्य की 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण:
2 मई 2025 को फरियादी अमन पुत्र राजाराम धाकड़, निवासी भगवती कॉलोनी, पोहरी ने थाना पोहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर लगभग 1 बजे केदारेश्वर मंदिर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP33 MT 6261) अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
सूचना और गिरफ्तारी:
थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान ने तत्काल अपनी टीम व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 3 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मडखेड़ा मोड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिसमें से एक आरोपी जंगल की ओर भाग निकला जबकि दूसरा मौके पर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम बल्ले उर्फ बालकिशन पुत्र जगदीश कुशवाह (निवासी आनंदपुर, थाना छर्च) बताया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने अपने साथी सुनील बाल्मिक (निवासी ममौनी, थाना शाहबाद, जिला बारां, राजस्थान) के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
बरामदगी:
आरोपी की निशानदेही पर रौनक ढाबा के पीछे जंगल में बने खंडहर से कुल 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें मध्यप्रदेश और राजस्थान की रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ियाँ शामिल हैं। कई मोटरसाइकिलों के इंजन और चेचिस नंबर घिसे हुए पाए गए। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका:
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।