पाकिस्तानी सेना के समर्थन में पोस्ट करना पड़ा महंगा, मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षिका निलंबित



सीहोर (मध्य प्रदेश), 17 मई:
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका शहनाज़ परवीन को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के समर्थन में की गई पोस्ट के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षिका की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

शहनाज़ परवीन शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की जिसमें पाकिस्तानी सेना के लिए दुआ की गई थी। इस पोस्ट को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए विभिन्न संगठनों ने जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि शिक्षिका का कृत्य उनकी सेवा शर्तों और देशभक्ति भावना के विरुद्ध है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल विभागीय जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में रोष व्याप्त है।


Post a Comment

Previous Post Next Post