शिवपुरी में सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया हुए शामिल


‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभक्ति की गूंज से गूंजा शिवपुरी

शिवपुरी। भारतीय सेना की बहादुरी और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के सम्मान में शनिवार को शिवपुरी में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत तात्या टोपे स्मारक से हुई और माधव चौक पहुंचकर इसका समापन एक विशाल सभा के रूप में हुआ।

हजारों की संख्या में मौजूद जनसमूह ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष लगाए और देशभक्ति के गीतों के साथ यात्रा को गौरवपूर्ण बनाया।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "भारत माता की यह भूमि सदियों से वीरों को जन्म देती आई है। अब भारत चुप बैठने वाला देश नहीं रहा। हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जो साहसिक कार्यवाही की है, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि यदि भारत पर हमला हुआ, तो जवाब ‘गोली का नहीं, गोले से’ दिया जाएगा।”

सभा में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने सेना को नमन किया और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की सराहना की।

विधायक देवेंद्र जैन ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह साहसिक निर्णय हर देशवासी के मन में गर्व का भाव भरता है। हम कर्नल, विंग कमांडर और सुरक्षा प्रमुखों के आभारी हैं।"

पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने कहा, "आज हर भारतवासी को देश के लिए कुछ करने का अवसर मिला है और हमें अपनी सेना का सम्मान करना चाहिए।"

कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, "अब भारत किसी के सामने नहीं झुकता। हमारी सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।"

सभा के अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और भारतीय सेना के प्रति सम्मान की शपथ ली।

यह तिरंगा यात्रा न केवल शिवपुरी बल्कि पूरे देश में राष्ट्रप्रेम, एकता और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बन गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post