शिवपुरी कलेक्टर का बड़ा एक्शन: 1.04 करोड़ के घोटाले में खनियांधाना के चार कर्मचारी निलंबित
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
शिवपुरी जिले में कलेक्टर द्वारा 1 करोड़ 4 लाख रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में खनियांधाना क्षेत्र के चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय शासन की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लिया गया है। कलेक्टर के इस फैसले को आमजन ने सराहा है और इसे पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।