वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश बैठक में भाजपा शिवपुरी के नवनिर्वाचित वैश्य पदाधिकारियों का हुआ सम्मान




















*समय खबर शिवपुरी*

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा है कि वैश्य समाज की एकता, उनका संरक्षण और उनका संवर्धन हमारा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के साथ वैश्य महासम्मेलन पूरे मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। सभी वैश्य घटकों को एक साथ जोड़कर संगठन को आगे बढ़ाना ही हमारे वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य है।

प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने यह बात शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन मप्र की क्षेत्रीय प्रदेश कार्य समिति बैठक को संबोधित करते हुए कही। क्षेत्रीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होटल सुखसागर में किया गया।

इस दौरान संगठन के ग्वालियर, चंबल, शिवपुरी संभाग के वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश से संगठन महामंत्री राजकुमार गुप्ता प्रिंस, प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल नारियल वाले , संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा सहित शिवपुरी, ग्वालियर व चंबल संभाग के वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें ग्वालियर, चंबल एवं शिवपुरी संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों—ग्वालियर, डबरा, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी—से अपेक्षित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र जैन खतौरा ने किया एवं स्वागत भाषण श्री अजीत जैन सिंघई ने दिया। इस अवसर पर महिला इकाई की संभाग प्रभारी डॉ. रश्मि गुप्ता, संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे, संभागीय महामंत्री श्रीमती रेनू अग्रवाल, युवा इकाई के संभाग प्रभारी श्री दुर्गेश गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री रंजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री अजीत जैन सिंघई, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र गुप्ता, युवा इकाई जिला अध्यक्ष श्री लवलेश जैन 'चीनू', महिला इकाई जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री श्री सूरज जैन, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष श्री मनोज जैन 'अमोल', नगर अध्यक्ष श्रीमती शीला मित्तल, नगर प्रभारी श्रीमती बबीता अग्रवाल, जैन मिलन महिला अध्यक्ष श्रीमती खुशबू जैन, मंत्री श्रीमती अंजना जैन, जैन मिलन अध्यक्ष श्री विकास जैन एवं मंत्री श्री वीर राजकुमार जैन 'राजू' सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस विशेष अवसर पर भाजपा शिवपुरी नगर मंडल की कार्यकारिणी में वैश्य समाज से मनोनीत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मंच पर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। सम्मानित किए गए पदाधिकारियों में शामिल हैं:

श्री माणिक जैन – उपाध्यक्ष

श्री रितेश जैन – महामंत्री

श्री राधे गुप्ता – मंत्री

श्रीमती दीपा बंसल – मंत्री

श्रीमती ज्योति डेंगरे – कोषाध्यक्ष

श्री दिलीप अग्रवाल – सह-कोषाध्यक्ष

श्री रवि गुप्ता – मीडिया प्रभारी

श्री आकाश गोयल – प्रचार मंत्री

कार्यक्रम में वक्ताओं ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन में उनके योगदान की सराहना की तथा भविष्य में सक्रिय समाजसेवा एवं पार्टी के हित में कार्य करने का आह्वान किया। समारोह का समापन सामाजिक समरसता एवं संगठनात्मक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post