स्व. जयकिशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान समारोह 26 मई को विचार गोष्ठी व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का होगा सम्मान


शिवपुरी। पत्रकारिता की निष्ठा और समाजसेवा की चेतना के प्रतीक, वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि पर 26 मई 2025, सोमवार को एक भावपूर्ण एवं गरिमामय आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मातोश्री होटल, ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके स्मृति दिवस को पत्रकारिता सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रकारिता, विचार विमर्श एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

स्व. शर्मा की पत्रकारिता जुझारूपन, निर्भीकता और लेखनी की सादगी में बसी संवेदना की मिसाल रही। 26 मई 2010 को उनके निधन के बाद से, उनके पुत्र लालू शर्मा और पत्रकार साथियों द्वारा यह परंपरा निरंतर निभाई जा रही है – जिसमें पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने वाले प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है।

लालू शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में विशेष रूप से विचार गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें सामाजिक चुनौतियों, मीडिया की भूमिका और रचनात्मक पत्रकारिता पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार जगत के वरिष्ठजन, समाजसेवी और शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि है एक महान पत्रकार को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संदेश भी – कि पत्रकारिता अगर संवेदनशील हो तो वह समाज को दिशा देने की ताकत रखती है।

– शिवपुरी ब्यूरो, समय खबर

Post a Comment

Previous Post Next Post