शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता रजत शर्मा के खिलाफ एक 27 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंगलवार रात को शिवपुरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पीड़िता की आपबीती में छल और विश्वासघात की कहानी
पीड़िता नेहा भट्ट निवासी शिव कॉलोनी, शिवपुरी ने अपने आवेदन में बताया कि वह रजत शर्मा से अगस्त 2023 में फेसबुक के माध्यम से मिली थी। बातचीत के सिलसिले में दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और रजत ने नेहा को शादी का प्रस्ताव दिया। शादी का वादा कर रजत ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पहली बार युवराज होटल के पास एक किराए के मकान में, फिर कार और रजत के घर पर भी संबंध बनाए गए।
नेहा का कहना है कि वह रजत से पूरी तरह भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी थी और उसके परिवार ने भी उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। रजत ने खुद संबंधों की वीडियो बनाई और युवती के साथ यात्रा की तस्वीरें भी मौजूद हैं।
घरवालों की सहमति और फिर वादाखिलाफी
नेहा के मुताबिक, जब भी वह रजत से शादी की बात करती, वह टालता रहा। पहले उसके भाई की कैंसर बीमारी को कारण बताया गया और बाद में भाई के निधन के बाद भी रजत ने विवाह से इनकार कर दिया। 10 अप्रैल को रजत ने युवती की बहन से स्पष्ट कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगा, चाहे जेल जाना पड़े या फांसी लग जाए।
राजनीति की सरगर्मी के बीच FIR दर्ज
यह मामला सिर्फ प्रेम और विश्वासघात तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शहर की राजनीति भी गहराई से जुड़ी है। रजत शर्मा भाजपा के सक्रिय युवा नेता हैं और उनकी मां नगर पालिका अध्यक्ष हैं। शुरुआत में युवती कई बार कोतवाली गई लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। रविवार को भी युवती दो घंटे से अधिक थाने में बैठी रही, लेकिन रजत से शादी का वादा कर मामले को दबा दिया गया। बुधवार शाम युवती ने दोबारा कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने दर्ज किया बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला
युवती की शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रजत शर्मा के खिलाफ बलात्कार सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद अब यह देखना होगा कि मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित रजत शर्मा की शादी होगी या नहीं।
अब जांच के घेरे में युवा भाजपा नेता
यह मामला शिवपुरी की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा रहा है। एक ओर भाजपा नेता के बेटे पर गंभीर आरोप हैं, वहीं दूसरी ओर युवती न्याय की उम्मीद में आगे आई है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।