शिवपुरी, 29 अप्रैल 2025 — सहारा ग्रुप द्वारा देशभर के करोड़ों निवेशकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में अब एक बार फिर से जांच की मांग तेज हो गई है। शिवपुरी निवासी एडवोकेट रमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार के कारपोरेट कार्य मंत्रालय के माध्यम से सहारा समूह की नौ कंपनियों की गंभीर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की है।
एडवोकेट रमेश मिश्रा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि सहारा ग्रुप की नौ कंपनियों की जांच का आदेश पहले ही 2018 व 2020 में भारत सरकार द्वारा दिया जा चुका है, जिनमें सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रॉडक्ट्स लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।
उन्होंने लिखा है कि इन कंपनियों द्वारा देशभर के लाखों निवेशकों से भारी भरकम राशि धोखे से वसूली गई, लेकिन अब तक न तो उनका पैसा लौटाया गया है और न ही कोई ठोस कार्यवाही हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि देश के करोड़ों नागरिकों को न्याय दिलाने हेतु भारत सरकार गंभीर जांच कर ठोस रिपोर्ट तैयार कराए।
संपर्क:
रमेश मिश्रा, एडवोकेट
राज–राजेश्वरी मार्ग, शिवपुरी (म.प्र.)
मो. 9926873195