2262 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला अपना मत



शिवपुरी| मतदान दल में लगे मतदानकर्मी भी अपने मत का उपयोग कर सकें। इस उद्देश्य से डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा रखी गई है। मतदान दल में लगे मतदानकर्मी के लिए 27 से 29 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान फैसिलिटेशन सेंटर में अभीतक 2262 मतदानकर्मियों ने अपना वोट डाला।

 नोडल अधिकारी डाक मत पत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को संसदीय क्षेत्र गुना में शामिल शिवपुरी विधानसभा में 170, पिछोर के 112 और कोलारस के 160 मत डाले गए, जबकि लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में शामिल शिवपुरी जिले की विधानसभा 23 करैरा के लिए 139 और 24 पोहरी में 205 मतदानकर्मियों तथा कुल 786 मतदानकर्मियों ने अपना वोट डाला। तीन दिवस में विधानसभावार कुल डाले गए मतों में शिवपुरी विधानसभा में 483, पिछोर के 346, कोलारस के 413 मत डाले गए, जबकि लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में शामिल शिवपुरी जिले की विधानसभा 23 करैरा के लिए 463 और 24 पोहरी में 557 मतदानकर्मियों तथा कुल 2262 मतदानकर्मियों ने अपना वोट डाला।   

Post a Comment

Previous Post Next Post