जूम एप्लिकेशन के द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक का आयोजन किया


शिवपुरी- 27 अप्रेल दोपहर एक बजे  जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम जी द्वारा युवा मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष एवम जिला पदाधिकारी सभी को प्रधानमंत्री सहायता कोष और अनेक सेवा कार्य जैसे मास्क बितरण, राशन सेवा और आगामी समय मे उप चुनाव की तैयारी के रूप में युवाओ से सतत सम्पर्क मतदान टीम गठित करना , इसी अबसर पर युवा मोर्चा जिलाद्य्क्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा ग्राम पंचायतो में किसान मास्क का प्रयोग करे, गरीव वस्ती में राशन सहयोग , आरोग्य सेतु अनिवार्य डाउनलोड करे, 28 अप्रेल को मास्क विथ सेल्फी,वीडियो विथ मास्क अनिवार्य रूप से बितरण करना है साथ ही जिला महामंत्री संजय कुशवाह ने। बताया कि सभी युवा साथी सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखे, और इस संकट की घड़ी में  रक्त की आवश्यकता है  तब जिला अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान ने  सभी मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों से  आग्रह किया कि  अपने अपने स्तर से  युवाओं को  अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु भी प्रेरित करें  और यदि कोई युवा कलाकार हमारे क्षेत्र में है तो संगीत,गायन के छोटे छोटे। वीडियो बनाकर प्रस्तुत कर लोगो को घर मे सुनने से मन प्रस्नन्नता मिलेगी, कोरोना योद्धाओ को भी मनोरंजन कर थकान दूर होगी और हमे एक युवा कलाकार मिलेगा। सभी मण्डल अध्य्क्ष युवाओ ने अपने अपने सेवा कार्य को विवरण सह प्रस्तुत किया जिसमें प्रतीक शर्मा नानू जिला मंत्री ने बताया कि उन्होंने और उनकी मित्र मंडली मैं भोजन के वाइट एंड ब्लू पैकेट बनाकर के गरीब बस्तियों में लोगों को भोजन वितरित किया साथ ही कम्युनिटी किचन से भोजन ला करके संजय कॉलोनी और आदि क्षेत्रों में बांटा इसी के साथ जिला महामंत्री संजय कुशवाहा जी के द्वारा भी लगातार राहगीरों को भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए जा रहे हैं साथ ही प्रत्येक मंडल अध्यक्ष में बताया उनके मंडलों में आवश्यकता अनुसार उन्हें भोजन क्रिट मास्क सैनिटाइजर आदि वितरण का काम चल रहा है और आवश्यकतानुसार लोगों की सहायता निरंतर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post