बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले - धैर्यवर्धन


एसडीएम को रिलीव किए जाने पर पत्रकारों की नैतिक जीत बताया ।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन ने शिवपुरी से एसडीएम अतेंद्र गुर्जर को रिलीव कर हटाए जाने को पत्रकारों की नैतिक जीत बताया है ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से बदसलूकी कतई उचित नहीं है । बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले इस कहावत को एसडीएम शिवपुरी ने चरितार्थ किया है ।

धैर्य वर्धन ने कलेक्टर शिवपुरी से मांग की है कि पोहरी एसडीएम की जांच कार्यवाही को भी जल्द पूर्ण करें ताकि निर्दोष पुजारियों से मारपीट करने वाली डिप्टी कलेक्टर को सजा मिल सके।

भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि कुछ दशकों पहले प्रशासनिक अधिकारी जिस जगह पदस्थ रहते थे वहां वे गहरी छाप छोड़कर आते थे । 

जन समुदाय उन्हें बेहद प्रतिष्ठा की नजर से देखता था और वर्षों तक उनकी कार्यपद्धति और जनहितैषी कार्यों की धमक बनी रहती थी पर अब ज्यादातर अधिकारी नोट छापने की मशीन में तब्दील हो चुके हैं ।



Post a Comment

Previous Post Next Post