कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई सभी धर्मगुरूओं की बैठक



कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई सभी धर्मगुरूओं की बैठक*

 शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण को को मद्येनजर रखते हुए शिवपुरी जिले के प्रत्येक पुलिस अनुभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो द्वारा शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि जिले में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव किया जा सके।

एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र गुर्जर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया द्वारा थाना परिसर फिजिकल में, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, एसडीएम कोलारस श्री आशीष तिवारी एवं थाना प्रभारी रन्नौद उनि. उमेश उपाध्याय द्वारा थाना रन्नौद परिसर में , थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश चैहान द्वारा थाना कोलारस परिसर में एवं एसडीएम पिछोर एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा थाना पिछोर परिसर में, एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य, एसडीओेपी पोहरी श्री राकेश व्यास, थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी (परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया द्वारा थाना पोहरी परिसर में सभीधर्मो के लोगों के धर्म गुरूओं को बुलाकर की बैठक ली गई, जिसमें धर्म गुरूओं को कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया तथा धर्म गुरूओं को समझाइस दी कि किसी भी प्रकार का धार्मिक और सामाजिक आयोजन नहीं करना हैं और आमजन को भी एैसे आयोजन ना करने को बतायें ,सभी धर्मावलंबियांे को मंदिर में पूजा न करने हेतु बतायें , मस्जिद में लोगों से नमाज अदा न करने हेतु बतायें, लोग घर से ही अपनी पूजा और नमाज अदा करें और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगायें और न ही लगने दें, इस संबंध में अपने-अपने धर्माबलंबियों को समझाइस दें। आमजन को स्वास्थ्य टीमों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सहयोग करने की समझाइस दें, साथ ही साथ लाकडाउन का पालन करने हेतु बताया और पालन ना करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post