*शिवपुरी।* कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए समाजसेवी केबी शर्मा लालू ने अपने जन्म दिवस को सेवा कर मनाने का संकल्प लिया और घुमक्कड़ एवं आदिवासियों के बीच पहुंचे और वहां सेवाकार्य कर मास्कों का वितरण किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि निश्वार्थ भाव से दीन- हीन की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है चाहे वो किसी भी जाति, धर्म,वर्ग या समुदाय से हो क्योँकि मानवता-जाति, धर्म, देश की सीमाओं में बंधी नहीं ... इससी संकल्प को लेकर आज जन्म दिवस के अवसर पर घुमक्कड़ों एवं आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनके सेनेटाईजर के माध्यम से हाथों को धुलाया गया और उन्हें समझाया कि प्रत्येक दिन हाथों को साफ करके ही खाना खाना चाहिए। इस समय दिन में कई बार हाथ धोते रहना चाहिए जिससे हम इस संकट से मुक्ति पा सकें। साथ ही मास्कों का वितरण किया और मास्क लगाकर रहने की बात कहीं इतना ही नहीं नन्हे मुन्ने बच्चों को विस्किट पैकेटों का वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ पत्रकार राजकुमार शर्मा, समाजसेवी अशोक शर्मा उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment