शिवपुरी जिले में अभी तक 37 हजार 489 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग, जानिये विस्तृत में




शिवपुरी कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिसके तहत जिले में अभीतक 37 हजार 489 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 32 हजार 498 व्यक्तियों को होम क्वारनटाइन किया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 18 अप्रैल तक जिले में 37 हजार 489 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 17 हजार 482 कन्टेनमेंट एरिया में, 16 हजार 175 मोबाइल मेडीकल टीम द्वारा एवं 3 हजार 832 व्यक्ति फ्लू ओपीडी में शामिल हैं। इसी प्रकार 32 हजार 489 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है। कुल 287 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए है, जिनमें 246 नेगिटिव है। वर्तमान में जिले में कोई भी पाॅजीटिव केस नहीं है। कोविड केयर सेंटर एएनएमटीसी जिला शिवपुरी से श्री दिलीप यादव एवं श्री छोटू सेन ग्राम रायश्री को गत दिवस रिपार्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर 30 अप्रैल 2020 तक होम क्वारनटाइन के निर्देश दिए गए है। 08 एएनएम की भर्ती कर उन्हें इंदौर जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


शिवपुरी जिले में 163 विदेश यात्रा कर वापिस आये। जिनमें से 77 यात्री 28 दिन का होम क्वारनटाइन पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं। शेष दो लोगों की स्क्रीनिंग प्रतिदिन जारी एवं सभी स्वस्थ हैं। दो मरीज जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन में भर्ती हैं। दो मरीज संस्थागत कोविड केयर सेंटर एएनएमटीसी काॅरन्टाइन में भर्ती हैं। उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा 108 वाहन, विभागीय गाडियों, कोर्ट, जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य कार्यालय आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है। 

टेलीमेडीसिन के माध्यम से 282 लोगों को लाभांवित किया गया है। वर्तमान में शिवपुरी जिले में पाॅजीटिव केस शून्य है एवं वर्तमान स्थिति को कायम रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति तैयार की है जिसमें बाहर आने वाले व्यक्ति की तुरंत स्क्रीनिंग कर उचित कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त के तारतम्य में ग्राम टोंगरा, खैरोना, खैरोना कुमरौआ एवं शहरी क्षेत्र हवाई पट्टी पर बाहर से आए हुए मजदूरों एवं आदिवासियों की तत्काल स्क्रीनिंग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post