प्रदेश के कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा एक प्रतिशत महंगाई भत्ता


भोपाल। सरकार जल्द ही प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारियों का एक प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो चुका है। एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत हो जाएगा। वृद्धि जुलाई 2017 से लागू होगी। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है।
प्रदेश सरकार ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की नीति अपनाई है। इसके तहत जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तभी से प्रदेश में भी वृद्धि लागू होती है। सितंबर में केंद्र सरकार ने एक प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था। वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर आगे बढ़ा दिया है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ पेंशनर सहित पंचायत विभाग के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा। वित्त विभाग जयंत मलैया ने बताया कि वे इस समय मुंबई में हैं और वहां से वापस लौटने पर इस मुद्दे पर कुछ बता सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post