शिवपुरी। व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भरत अग्रवाल (नारियल वाले) द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने के लिए संपूर्ण जिले भर में व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन और मनोयन किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन और शेष मण्डलों की घोषणा की गई इसमें पिछोर, खोड़ और बामौरकलां मण्डल शामिल है। इसके अलावा नगर में रिक्त पड़े तीन पदों की भी पूर्ति की गई है यहां नगर कार्यकारिणी में अंशुल अग्रवाल, देशराज भोला (चौधरी केपी), देवेन्द्र गोयल व दुर्ग सिंह यादव को शामिल किया गया जबकि नगर सह संयोजक पद पर सुनील सोनी रेडीमेड व उमाशंकर गुप्ता नगर टीम में शामिल हुए है। व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक भरत अग्रवाल द्वारा जिन मण्डलों की घोषणा की गई।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने की मण्डल अध्यक्षों की घोषणा
शिवपुरी। व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भरत अग्रवाल (नारियल वाले) द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने के लिए संपूर्ण जिले भर में व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन और मनोयन किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन और शेष मण्डलों की घोषणा की गई इसमें पिछोर, खोड़ और बामौरकलां मण्डल शामिल है। इसके अलावा नगर में रिक्त पड़े तीन पदों की भी पूर्ति की गई है यहां नगर कार्यकारिणी में अंशुल अग्रवाल, देशराज भोला (चौधरी केपी), देवेन्द्र गोयल व दुर्ग सिंह यादव को शामिल किया गया जबकि नगर सह संयोजक पद पर सुनील सोनी रेडीमेड व उमाशंकर गुप्ता नगर टीम में शामिल हुए है। व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक भरत अग्रवाल द्वारा जिन मण्डलों की घोषणा की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment