सावधान -फेसबुक, व्हाट्सप्प यूज करे सतर्कता से ,गलती पड़ सकती है , महंगी


शिवपुरी - दोस्तों आजकल जिस तरह से डिजिटल (ऑनलाइन ) होने के फायदों के साथ साथ नुकसान भी बहुत उठाना पड़ सकता है ! आपको समाज में लज्जित भी होना पड़ सकता है ! आपके खिलाफ थाने केस भी दर्ज हो सकता है जिससे आपकी सामाजिक  छवि भी धूमिल हो सकती है ! मेरा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य यह की  आपसे से होने वाली गलती से कैसे  बच सके ! हो सकता है आप ने नया मोबाईल लिया हो , ज्यादातर मेरे अनुमान से जिसने भी एंड्राइड मोबाईल  लिया हो और वह व्यक्ति सोशल मिडिया पर नहीं जुड़ा या फेसबुक , व्हाट्सप्प , ट्विटर आदि पर आई डी नहीं बनाई हो ! मेरे हिसाब से बहुत ही कम लोग होंगे जो सोशल  मिडिया पर न हो ,खासकर उन नए लोगो के लिए यही कहना चाहूंगा ! आप अपने मोबाईल या लैपटॉप, टेबलेट  ,pc जो भी आप यूज करते है उसमे अश्लील,भड़काऊ   सामग्री बिलकुल भी न रखे तो आपके लिए फायदे मंद हो सकता है ,वह सामग्री गलती से किसी फेसबुक , व्हाट्सप्प  ग्रुप पर किसी भाई बहिन , या अन्य किसी की पोस्ट या ग्रुप पर  गलती से भी चली जाती है ! तो आप समझ सकते है की आप  किस तरह बेइज्जत हो सकते है आप खुद समझ सकते है ! पहले भी कई लोगो पर , अश्लील , भड़काऊ पोस्ट  कई लोगो से   , गलत तरह के वीडियो व्हाट्सप्प ग्रुप में सेंड हो चुके है !  जिन पर थाने में मामले  भी दर्ज हो चुके  है ! ऐसे ही आज  किसी सज्जन से  फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा  पारिवारिक पोस्ट पर सेंड हो गया ! उस व्यक्ति ने गलती भी कबूल करली , माफ़ी भी मांग ली ! जरा सोचिये ऐसी  गलती कोई आप के साथ करे तो केसा महसूस करेंगे ! ऐसी गलती  होने से पहले सावधान रहिये, सतर्क रहिये !
मेरी ये पोस्ट उन लोगो के लिए ज्यादा फायेमंद होगी जिन से अभी तक गलती नहीं हुई है , वह गलती करने का इंतजार न करे ! सतर्क रहे , सावधान रहे ! जनहित में जारी शेयर करे
जयहिंद। आप सभी को समय खबर परिवार की और से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post