युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार ,11 ,100 ठगे


शिवपुरी -पोहरी तहसील के ग्राम सोनी पुरा में रहने वाले इन्दर सिंह कुशवाह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है ! इन्दर सिंह ने इस वावत एक शिकायत पत्र पुलिस को दिया है ! आये दिन हो रही ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है 16 अक्टूबर को आईडिया कम्पनी के नाम से मोब न.9174376959 पर शाम के समय 4 बजे इस मोब 9111092030 से मेसेज आता है की इन्दर तुम्हारी लॉटरी लग गई है जिसमे पांच लाख पिच्यासी हजार की पल्सर मोटरसाइकिल इनाम में मिलेगी ! इसके एवज में 11 ,100 रूपये उक्त बैंक अकॉउंट क्र 10460918920 जमा करने को कहा , इन्दर द्वारा उक्त राशि कम्पनी के खाते में जमा करा दिए गए ! इसके बाद ठगी के शिकार हुए इन्दर कुशवाह कुछ घंटे बाद नए मोब न. ८७१८०३१३८० से कॉल आता है जिसमे 17100 रूपये और जमा करने को कहा , की अगर उक्त राशि जमा नहीं की गई तो इनाम में जीती हुई मोटरसाइकिल और रकम कुछ नहीं मिलेगी इन्दर कुशवाहा बेचारा ठगा सा रह गया ! अपने साथ हुई ठगी की शिकायती आवेदन पोहरी थाने में दिया है  पोहरी पोलिस से गुहार लगाई है !

आज कल ऑनलाइन  के जितने फायदे है ठीक उसके उलट ही नुकसान भी है ! लेकिन जागरूक (सतर्क ) रहने की आवश्यकता है ! ऑनलाइन ठग भी नये नये तरीके ईजाद कर रहे है!  इन सब को देखते हुए ! लालच पर अंकुश लगाना भी नितांत आवश्यक  होगा ! 

Post a Comment

Previous Post Next Post