चेक करे अपने शहर का नाम 300 शहरो में बनेंगे कमाई के मौके ,म प्र के भोपाल, इंदौर,ग्वालियर शिवपुरी भी शामिल

   आइए, जानते हैं कि ये 300 शहर कौन से हैं।... 
 चेक करे अपने शहर का नाम 300 शहरो में बनेंगे कमाई के मौके 



मध्यप्रदेश के यह शहर भी शामिल है -इंदौर, देवास, भोपाल और सागर में बिजनेस के मौके बढ़ेंगे।  आगरा से शुरू..होने वाला इकोनॉमिक कोरिडोर ग्‍वालियर, शिवपुरी, गुना, बिओरा, देवास, इंदौर, सिंधवा, धुले, मालेगांव, नासिक, मुंबई (थाणे) तक‍ बनाया जाएगा।   ... 

इन शहरों में बिजनेस के साथ साथ साथ जॉब्‍स के मौके बढ़ जाएंगे।


नई दिल्‍ली। सरकार ने देश के लगभग सभी बड़े-छोटे शहरों में सड़कों का जाल बिछाने का निर्णय लिया है। इसके लिए देश भर में 44 इकोनॉमिक कोरिडोर की पहचान की 
गई है। ये कोरिडोर 300 शहरों से होकर गुजरेगा। ये कोरिडोर बनने के बाद इन शहरों में इकोनॉमिक एक्टिविटीज बढ़ जाएंगी। यानी कि इन शहरों में बिजनेस के साथ साथ साथ जॉब्‍स के मौके बढ़ जाएंगे। रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर नितिन गडकरी के अनुसार शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाकर उन्‍हें डेवलप किया जाएगा। वहां इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलप किया जाएगा, ताकि उन शहरों में इकोनॉमिक डेवलपमेंट हो सके।    ये इकोनॉमिक कोरिडोर देश के बड़े शहरों को जोड़ने वाले रूट्स पर बनाए जाएंगे। इससे जहां छोटे शहर, बड़े शहर से जुड़ जाएंगे। वहीं, बड़े शहरों का एक्‍सपेंशन भी होगा। बिजनेस मैन बड़े शहरों की बजाय कोरिडोर से जुड़े छोटे शहरों में बिजनेस शुरू करेंगे। इसका फायदा इन शहरों के छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा।  आइए 


जानते हैं कि ये 300 शहर कौन से हैं।... 
यूपी के इन शहरों को मिलेगा फायदा    सरकार ने कई इकोनॉमिक कोरिडोर बनाने की घोषणा की है। इनमें दिल्‍ली-लखनऊ और दिल्‍ली कन्‍नौज शामिल हैं। इससे दिल्‍ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदौई व मुंबई-कोलकात्‍ता रूट के शहर    मुंबई-कोलकाता रूट पर बसे 12 शहरों को इकोनॉमिक कोरिडोर से जोड़ा जाएगा। इनमें मुंबई थाणे, नासिक, औरंगाबाद, जालना, कारंजा, अमरावती, नागपुर, रायपुर, संभलपुर, देवगढ़, खड़गपुर, कोलकाता  शामिल 
अमृतसर-जामनगर रूट पर आने वाले शहर अमृतसर, फरीदकोट, भटिंडा, अबोहर, श्री गंगा नगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, राधनपुर, समखायली, जामनगर भी इकोनॉमिक कोरिडोर का हिस्‍सा होंगे।इन शहरों को भी मिलेगा मौका    कांडला से सागर इकोनॉमिक कोरिडोर में कांडला के अलावा धारंगधरा, अहमदाबाद, गोधरा, दाहोद, इंदौर, देवास, भोपाल और सागर में बिजनेस के मौके बढ़ेंगे।  आगरा से शुरू..होने वाला इकोनॉमिक कोरिडोर ग्‍वालियर, शिवपुरी, गुना, बिओरा, देवास, इंदौर, सिंधवा, धुले, मालेगांव, नासिक, मुंबई (थाणे) तक‍ बनाया जाएगा।   ... 


Post a Comment

Previous Post Next Post