IRCTC टिकट बुकिंग एजेंट/एजेंसी खोलकर करें लाखो की कमाई


IRCTC Train Online Ticket Booking: इस काम से एजेंट को 10 रुपये (स्लीपर) और 20 रूपये (एसी क्लास) की कमाई प्रति बुकिंग पर हो सकती है।


नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो IRCTC टिकट बुकिंग एजेंट/एजेंसी खोलकर आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। यह काम आप न के बराबर इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट से रोज लाखों टिकट बुक किए जाते हैं और ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंसी से आसानी से बढ़िया रकम कमाई जा सकती है। इस काम से एजेंट को 10 रुपये (स्लीपर) और 20 रूपये (एसी क्लास) की कमाई प्रति बुकिंग पर हो सकती है। जिनती ज्यादा बुकिंग उतनी ज्यादा कमाई। तो चलिए जानते हैं आप कैसे यह काम शुरू कर सकते हैं। एजेंसी पाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका एक तरीका erail.in पोर्टल के इस्तेमाल का है। यहां आपको अपनी डीटेल्स भरनी होंगी और फिर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद IRCTC के संबंधित अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। टिकट बुकिंग एजेंसी शुरू करने के लिए आपको 30 हजार रुपये (20 हजार रीफंडेब्ल) की वन टाईम रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post