रायपुर। सरायपाली के बड़ेसाजापाली के रामप्रसाद साहू को 75 करोड़ का बिजली बिल थमाने वाले 2 लिपिकों गरुड़ कुमार प्रधान और दोजकुमार देवांगन को छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी के एमडी अंकित आनंद ने निलंबित कर दिया है।
उपभोक्ता को वास्तविक रीडिंग के आधार पर केवल 1820 रुपए का बिल दिया गया है। 4 अगस्त को रामप्रसाद का मीटर बदला गया था। पुराने मीटर की आखरी रीडिंग सिस्टम में नहीं डाली गई।
इस कारण सितंबर में त्रुटिपूर्ण बिल जारी हो गया। बिल जारी करते वक्त सिस्टम ने गलती की चेतावनी लिपिकों को दी थी, मगर उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।
No comments
Post a comment