पटवारी की घूसखोरी से परेशान ग्रमीणो ने एक जुट होकर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा

*पटवारी की घूसखोरी से परेशान ग्रमीणो ने एक जुट होकर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा*


10 हितग्राहीयो ने आरोप लगाया की पटवारी हजारो की घूस लेने के बाद भी और मांग कर रहा*



गोद लिये गांव के साथ जिम्मेदार आधिकारी करते सौतेला व्यवहार





सचिन झा-सिरसौद-शिवपुरी जिले के और करैरा आनुविभागिय आर्दश ग्राम सिरसौद हल्का नम्बर 15 के पटवारी हरि आदिवासी पर ग्रमीणो ने लाखो रूपये ढाकारे जाने का आरोप के साथ-साथ और हजारो पैसे मांगने का आरोप लगाया है जिसका हितग्राहीयो  ने पटवारी दृरा लिए गये लाखो रूपये और मांगे जा रही घूस  का  युवा कलेक्टर तरूण राठी को अवेदन देकर पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की साथ ग्रमीण हितग्राहीयो   मे आक्रोश बना हुआ की  पटवारी पर विरूद्ध कार्यवाही नही की गई तो   भूखहड़ताल की नौबत आ सकती !


             *मामला*
करैरा आनुविभागिय व नरेन्द्र सिह तोमर के गोद लिए हुए गाव सिरसौद को जिम्मेदार अधिकारी हितग्राहीयो से सौतेला व्यवहार करते नजर आ रहें वही  हल्का नम्बर 15 पर पदस्थ पटवारी हरि आदिवासी ने हितग्राहीयो से जमीन,के सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, बीपीएल, कार्य के एवज मे   मे हितग्राहीयो से तीस से चालीस हजार रिशवत ढाकारे जाने का आरोप हितग्राहीयो दृरा लगाया रहा है वही हितग्राहीयो ने बताया है की उक्त रशी नही दी जाए तो उनके कार्यो को पटवारी टालमटूल कर कार्यो को नही किया जाता और कहा जाता है धन लक्ष्मी लाओ हमे उपर के जिम्मेदारो को देना होता अगर कोई हितग्राही धन लक्ष्मी मे असर्मथ रहता है तो उसे खिसक जाने को कहा जाता ! जबकि पटवारी दृरा  कुछ हितग्राहीयो से मोटी घूस ली जा चुकी है जिसकी शिकायत सभी हितग्राही सैकड़ा लोगो के साथ जाकर युवा कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जा  चुका है ! वही  हितग्राहीयो दृरा बताया गया है की पटवारी को घूस  नही दो तो धमकी पर उतारो हो जाता की मेरी पत्नि करैरा जनपद अध्यक्ष है  तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे मै आपनी पत्नि से कहकर अन्य कार्य भी पंचयात के रुकवा दूंगा तथा आधिकारीयो पद दबाव ड़ालवाकर तुम्हारी जमीन भी खुर्दबुर्द करवा दूंगा और शासन दृरा दिये गये पट्टो को निरस्त करवा दूंगा ! जिन ग्रमीण हितग्राहीयो से पटवारी दृरा घूस  वसूली गई इमरथ लोधी दस हजार घंसू जाटव पाॅच हजार ,अंगूरी जाटव दस हजार, दयाराम आदिवासी पांच हजार, दीपक जाटव तीन हजार संजीब गुप्ता चालीस हजार, रामदास लोधी दस हजार इन सभी से सीमांकन के एवज  पटवारी को घूस दी गई बंटवारा के एवज मे  उमकार लोधी बीस हजार आशाराम तीस हजार बीपीएल के एवज मे बल्लू पाल आठ हजार इन 10  हितग्राहीयो का  आरोप है कि पटवारी हरि आदिवासी ने कार्यो के एवज हमसे घूस  ली गई है ! और पटवारी दृरा रूपयो  की और मांग की जा रही है जिसे हम देने मे असर्मथ है जिसकी शिकायत हम गाव के एक जुट हुए  जल संसाधन अध्यक्ष  सूर्यकांत पाण्डेय, यशवंत लाक्षकार, विधायक प्रतिनिधि  महेन्द्र गुप्ता, बीरेंद्र योगी पूर्व सरपंच  भारतसिह लोधी के  साथ जाकर  कलेक्टर सहाब को पटवारी पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की  ! वही ग्रमीणो का कहना की    पटवारी पर के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई तो भूखहड़ताल से अंदोलन किया जाएगा!

       

Post a Comment

Previous Post Next Post