PM मोदी को ४ करोड़ फेसबुक फ़ॉलोअर्स ने बनाया सोसल मिडिया किंग

                                           प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी को लोकप्रियता 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही मिलना शुरू हो गई थी जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। जिसके बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई। बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दम पर भारी जीत हासिल की थी। तीन साल बाद भी मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले नेता बन गए हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के ऑफिशियल फेसबुक पेज के फॉलोअर्स की संख्या उनके पीएमओ के फेसबुक पेज से ज्यादा है। वहीं अमेरिका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप भी उनसे पीछे हैं। खबर लिखे जाने तक ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या महज 23,439,961 है। मोदी के फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या अब 41.3 मिलियन को पार कर गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post