हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन में सीएम ने कहा पत्रकार रिस्क लेकर अपनी भूमिका अदा करता है-- सीएम



हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन में सीएम ने कहा  पत्रकार रिस्क लेकर अपनी भूमिका अदा करता है-- सीएम
पंचकूला - आज पंचकूला के सेक्टर 5 के इन्ध्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। श्रीमती कविता जैन, मंत्री सूचना, जनसम्पर्क एवम भाषा, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन में मुख्य तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला जी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव जैन जी, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख श्री सूरजपाल अम्मू जी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा उपस्थित थे।


हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन में सीएम का संबोधन

रेवाड़ी के गुड़ियानी में पत्रकार बालमुकुंद गुप्त के पैतृक गांव में सरकार कोई स्मारक बनाने पर विचार करेगी

पत्रकार रिस्क लेकर अपनी भूमिका अदा करता है-- सीएम

सीएम ने रामपाल प्रकरण के दौरान पत्रकारों को लगी चोटे और कैमरे टूटने का ज़िक्र किया

सीएम ने कहा" खींचो ना कमानों को ना तलवार निकालो जब काम ना बने तोपो से तो अख़बार निकालो"

व्यक्तिगत तौर पर अखबारों में क्या लिखा मुझे इस बात की नही चिंता नही लेकिन समाज में उस खबर का महत्व क्या है इसकी चिंता है-- सीएम

सीएम ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया

तीसरा साल है जो हमारी परफॉर्मेंस के लिए है -- सीएम

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लिए 2030 का विजन बनाया है जो जल्द आपके सामने होगा-- सीएम

जाति विशेष ,क्षेत्र विशेष और व्यक्ति विशेष के लिए इस सरकार में कोई काम नही होगा -- सीएम

माना की अँधेरा घना है लेकिन दीप जलाना कहां मना है-- सीएम

पिछड़ों को साथ लेकर चलेंगे अँधेरा जहां है उजाला करते चलेंगे-- सीएम
---------------------------
5 साल जिस पत्रकार को हो जाएगा उसको रिकोनाइजेड बनाएंगे और वेब के पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक संस्थान के एक व्यक्ति को सब डिवीजन पर एक्रीडेशन दी जाएगी-- सीएम

एक्रिडेडिट पत्रकार को 5 लाख रूपये कैशलेश मेडीक्लेम मिलेगा--सीएम

पत्रकारों का जीवन बीमा निगम 10 और 20 लाख की होगी जो शेयरिंग बेस पर आधारित होगी-- सीएम

20 साल तक किसी भी संस्थान में पत्रकारिता की होगी उनको पेंशन साढ़े साथ हजार रूपये मिलेगी, लेकिन पत्रकारों की मांग पर 10 की गई-- सीएम

सीएम ने पत्रकारों को सैल्यूट किया

Post a Comment

Previous Post Next Post