आबकारी विभाग की मिलीभगत से गांव गांव बिक रही अवैध शराब

 शिवपुरी -भौती -जहां मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शराब की नई दुकाने न खोलने का ऐलान कर रहे है वही भौती थाने के अन्तर गत आने बाले सभी गांवो में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है शराब माफियाओं ने भौती शराब दुकान की आड में गांव गांव कमीशन पर दुकानें खुलबा रखी है इसे शराब ठेकेदार की मनमानी कहे य आबकारी पुलिस की मिली भगत ऐसा नहीं कि प्रशासन को इसकी जानकारी न हो जानकारी होने के बबजूत भी शराब मफियो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी कारण बिना पुलिस के भय के चलते बेखौफ तरीके से गांव गांव शराब बेची जा रही है महोवा, नदंना,केड़र ,नयाखेड़ा ,तिधारी, पिपारा ,बामोरकला ,ऊमरी कला ठुनी ,आसपुर ,ढला,व्याबन ,मुहार,बमेरा आदि कुछ दिन पहले ही महोवा गांव में शराब को लेकर विवाद हुआ था गांव की केई महिलाओं ने आकार पिछोर जनपद उपाध्यक्ष रेनू अग्रवाल के घर आकर शराब का बिरोध करते हुये गांव में बड रहे अपरधो के बारे में जानकारी दी व अवैध शराब को रोकने की बात कहीं  हद तो जब हो गई की भौती में दो शराब की दुकानों की सुईकृति शासन द्वारा दी गई है जिसमें एक देशी व एक अग्रेजी शराब की दुकानें है। लेकिन भौती में खुलेआम दो की जगह चार दुकानें संचालित की जा रही है पुलिस देखकर भी अनदेखी कर रही है शराब ठेकेदार ने भौती गांव में अपने केई अज्ञात हत्यार धारी गुर्गे पाल रखे है जिसके चलते गांव के लोगों में दहशत है चार वर्ष पहले इसी कम्पनी के ठेकेदार व उसके चारे साथियों पर भौती के प्रदीप शर्मा(बल्लू ) पुत्र रामसेवक की हत्या का मामला दर्ज है भौती में रह रहे ठेकेदार के अज्ञात हतियार धारी गुर्गो की न तो पुलिस को कोई जनकारी है और नही गांव बालो को कहाँ के है ओर कौन है गांव बालो ने जिला अधिकारी से माग की है कि गांव गांव बिक रही अवैध शराब को रोका जाये ओर ठेकेदार के अज्ञात लोगों की जनकारी पुलिस को हो ताकि फिर कोई अप्रिय घटना न घटे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post