सौरभ भार्गव-शिवपुरी - पिछोर -मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा द्वारा पूर्व में गाँव मे तावड़तोड़ जुआ पर कार्यवाई कर जुआरियो पर लगाम दिया गया था लेकिन विगत सप्ताह से ग्राम पिपरौदा आलम में एक बार पुनः जुआरियो ने कब्जा जमा लिया था जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे को मिली उन्होंने तत्काल पिछोर एस डी ओ पी के मार्गदर्शन में मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को कार्यवाई करने का आदेश दिया । जिस पर परमानंद शर्मा ने मय दल बल के पिपरौदा आलम में दविश दी तो मुकेश जैन पुत्र गुलाबचंद्र जैन,प्रदीप जैन पुत्र केशरी चन्द्र जैन,कमलकिशोर पुत्र सरदार कुशवाह निवासीगण कदवाया जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 मोबाईल, ताश गड्डी एवं 10 हजार 300 रुपये जब्त किये । मायापुर पुलिस द्वारा उक्त जुआ को चारों ओर से घेरकर पकड़ा गया , जुआरियो ने भागने की बहुत कोशिस की लेकिन सफल नही हो पाये । मायापुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 103/17 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं जुआ पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक अजय पटेल,मुकेश शर्मा,प्रधान आरक्षक मुवीन,आरक्षक उदयभान आदि की मुख्य भूमिका रही । ज्ञात हो बीते महीने 2 बार भी मायापुर पुलिस द्वारा कदवाया के जुआरी पकड़े जा चुके है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment