दिव्यंगो का हुआ विवाह , जीवनसाथी से मिलने चहक उठे

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

सामूहिक विवाह-निकाह का गवाह बना मॉडल स्कूल

जबलपुर। मॉडल हाई स्कूल परिसर में आज आयोजित दिव्यांग जोड़ों के विवाह सम्मेलन का नजारा ही भावपूर्ण रहा। उत्साहित दिव्यांगों के साथ उनके परिजन, ईष्ट,मित्र भी इस खुशी के अवसर पर शरीक होने स्कूल परिसर में पहुंचे जहां पूर्णत: रीति-रिवाजों के साथ विवाह की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नगर-निगम के सौजन्य से आयोजित समारोह में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं इसमें 22 जोड़ों का विवाह हिंदू वैदिक रीति रिवाज से संपन्न होगा तो एक जोड़े का निकाह इस्लामिक पद्धत्ति के अनुसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहयोग करने नगर की समाजसेवी संस्थाओं और दानदाताओं में भी होड़ लगी हुई है जिसके चलते नव दांपत्य में बंध रहे इन जोड़ों को नवजीवन की शुरुआत करने गृहस्थी का सामान सहित अनेक उपहार दिए जा रहे हैंं। इसमें बर्तन, रसोई गैस, सिलाई मशीन, आलमारी जैसी सामग्री शामिल है। आयोजन मेयर डॉ. स्वाति गोडबोले एवं नगर-निगम कमिश्नर वेदप्रकाश, अपर आयुक्त गजेंद्रसिंह की मॉनीटरिंग में हो रहा है।


अतिथियों ने कराया लेट
हालांकि समाचार लिखे जाने तक मुख्य अतिथि सहित अनेक गणमान्य एवं आमंत्रित जन कार्यक्रम स्थल तक ही नहीं आए। इसका नतीजा दिव्यांग अपने विवाह समारोह का शुभारंभ होने इंतजार करते रहे तो वहीं कई मुहूर्त निकल जाने के नाम से भी परेशान रहे। कार्यक्रम में नगर-निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, एमआईसी सदस्यों सहित योजना प्रभारी इंद्रजीत कौर कुंवरपालसिंह शेरु अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद हैं।

जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
आयोजन में अनेक जन प्रतिनिधियों ने दिव्यांगों को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट  अतिथि राज्यमंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, सांसद विवेक तन्खा, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, विधायक अंचल सोनकर, प्रतिभासिंह, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, एलबी लोबो, महामंडलेश्वर डॉ. अखिलेश्वरानंद गिरि, पिअविविनि उपाध्यक्ष एसके मुद्दीन, मविप्रा अध्यक्ष प्रभात साहू, जेडीए अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा आदि आमंत्रित अतिथि हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post