योगी केबिनेट की चौथी बैठक में कई बड़े फैसलों पर लग सकती हैं.मुहर


उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोकभावन में शाम पांच बजे होगी. इस कैबिनेट बैठक में भी कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती हैं. बताया जा रहा है कि भू-माफिया से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा सकता है.


इस कैबिनेट बैठक में 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल के पहले सत्र बुलाने पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा पारदर्शिता बरतने के लिए मुख्यमंत्री ई-टेंडरिंग लागू करने का ऐलान भी कर चुके हैं. कैबिनेट बैठक में ई-टेंडरिंग का प्रस्ताव पास हो सकता है.
वहीं बीजेपी ने अपने लोक संकल्प पत्र में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने का वादा किया है. राजस्व विभाग इससे जुड़ा प्रस्ताव भी तैयार कर चुका है. कैबिनेट में इस पर भी विचार हो सकता है.
इसके अलावा योगी कैबिनेट की चौथी बैठक में नई तबादला नीति पर भी मुहर लग सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post