जनसुनवाई में बृद्धा को देख भावुक हो उठे एस डी एम

जनसुनवाई में बृद्धा को देख भावुक हो उठे एस डी एम

करेरा ,शिवपुरी:-  80 वर्षीय वृद्धा बैनीबाई बरहार निवासी टीला, जनसुनवाई में आकर खाद्यान्य न  मिलने की शिकायत पर एसडीएम सी वी प्रसाद ने उसकी हालत देख भाउक हो उठे। उन्होंने उसे कुर्सी पर बैठाला , नाश्ता पानी कराया। फिर वृद्धा को 10 किलो गेहू दिलवाए। उनके आवेदन पर तत्काल जांच कराने के निर्देश सहायक आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को दिए।  श्री करोरिया ने जांच कर बताया कि महिला की दो आई डी संचालित है एक आई डी ग्राम वीरा तहसील पिछोर में संचालित है इस कारण से यहां आई डी बंद कर दी गई थी। एस डी एम श्री प्रसाद ने पुनः उस महिला की आई डी जारी जनरेट कराकर खाद्यान्न दिलाए जाने के निर्देश दिये।  आज जनसुनवाई में करेरा वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सोनू दुबे ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ आ कर  स्ट्रीट लाइट न जलने की शिकायत की। इस पर एस डी एम ने कल तक स्ट्रीट लाइट चालू कराए जाने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग को दिए। विद्युत विभाग के सहायक यंत्री ने बताया की नगरपालिका पर स्ट्रीट लाइट के बिल का ₹64000 बकाया है इसलिए स्ट्रीट लाइट कनेक्शन बंद है। एस डी एम के निर्देश पर आज ही बिल जमा कर स्ट्रीट लाइट चालू कराने का आश्वासन लेकर पार्षद सोनू दुबे वापस हुए। करेरा वार्ड क्रमांक 9 के निवासी बाबूलाल अपनी पत्नी के इलाज में बाधा बन रहे बीपीएल कार्ड का आवेदन लेकर  आए। उनकी आवेदन  पर एस डी एम ने पटवारी हड़ताल खत्म होने के बाद बनवाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार अमोला क्रेसर की विधवा महिला श्रीमती जया छारी पत्नी इंद्रभान को भी बी पी एल राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया।
 प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आज भी दर्जनों आवेदनों का निराकरण एस डी एम श्री प्रसाद ने किया।  जनसुनवाई में तहसीलदार यू सी मेहरा सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post