पोहरी में मनाई गई परशुराम जयंती,7 मई को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

पोहरी मे मनाई गई परशुराम जयंती

7 मई को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा



शिवपुरी-पोहरी - अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर पोहरी ब्राह्मण समाज द्वारा सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में समाज बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।



    परशुराम जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर सुबह नौ बजे से पूजन एवं आरती का आयोजन रखा गया था, सर्व प्रथम भगवान परशुुराम के चित्र का पूजन कर फूल माला अर्पण कर रोली चंदन लगाकर प्रारंभ किया गया जिसके उपरांत सभी उपस्थिति विप्र बंधुओं ने भी पूजन किया एवं पुष्प समर्पित किये, पूजन कार्यक्रम के बाद भगवान परशुराम की आरती की गई, इस अवसर पर समाज के आगामी कार्यक्रम के विशय में भी संभी बंधुओं को जानकारी दी गई। आगामी सात मई रविवार के दिन सायं 4 बजे भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो कि अड्डा वाले हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ब्लाॅक कालोनी, मैन चैराहा होते हुए आदर्ष विद्यालय प्रांगण में संपन्न होगी जहां 501 दीपक प्रज्वलित कर महाआरती की जायेगी आरती के बाद प्रसाद वितरण का आयेजन भी पोहरी ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया है, पोहरी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने पोहरी क्षेत्र के सभी बंधुओं से 7 मई की भव्य शोभायात्रा में पधारने की अपील की है।

----------

Post a Comment

Previous Post Next Post