जन जन तक शिक्षा का अलख जगाने किया जन-जागरण

मदकपुरा बस्ती में जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी- आज के इस युग में जहां तमाम सरकारी योजनाऐं संचालित हों, शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो, आरटीई के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिलाकर शिक्षा प्रदान की जा रही हो, बाबजूद इसके अभिभावकों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण व गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर जन-जागरण कार्यक्रम किया जाना सराहनीय कार्य है यह अनूठी पहल जहां अभिभावकों का मार्गदर्शन करेगी तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए प्रेरणादायी कार्य भी होगा। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक आलोक एम.इन्दौरिया ने जो स्थानीय शारदा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल मदकपुरा में जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगलम् डायरेक्टर एवं स्काउट गाईड कमिश्रर डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने की जबकि विशिष्ट अतिथिद्वयों में डाईट प्राचार्य राजेश सिंह चौहान, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, आओ संवारे अपनी शिवपुरी के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, समाजसेवी व अभा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर, अभा ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू (ग्वाल) यादव मंचासीन थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व अतिथियों के माल्यार्पण के साथ हुआ। सर्वप्रथम राजू ग्वाल ने जन-जागरण कार्यक्रम के आयोजन को सराहा और इसे शिक्षा के प्रति जागरूर करने का माध्यम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने अपने अनुभवों को बताकर शिक्षा को भविष्य निर्माता के रूप में निरूपित किया और अभिभावकों से अपील की कि शिक्षा में बेटी के हुनर को भी देखें और शिक्षा के साथ उसे हुनरमंद भी बनाऐं। डाईट प्राचार्य श्री चौहान ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया। अपने उद्बोधन में बृजेश सिंह तोमर ने विद्या ददाति विनयं का हिन्दी भावार्थ कर शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने गुरू और शिष्य की परिभाषा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संचालनकर्ता माजिद खान को सम्मानित किया गया जबकि अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नीरज सिंह तोमर, लोकेन्द्र परमार, गौरव राजावत, राम यादव, सीएसी विशाल शर्मा, मनोज खत्री, मनोज जी, सीएसी रविन्द्र द्विवेदी, संतोष व्यास, लोकेश गोबेल व राजा यादव, देवेन्द्र, मनीष सहित मदकपुरा बस्ती के अभिभावकगण एवं बच्चे मौजूद थे। आभार प्रदर्शन विद्यालय संचालक अवधेश भार्गव द्वारा व्यक्त किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post