माँ नर्मदा यात्रा पर नायक के लिखे गीत की सी डी का विमोचन ,फेसबुक पर जेलर ने किया सहयोगियो का आभार प्रकट




  • माँ नर्मदा यात्रा पर  नायक के लिखे गीत की सी डी का  विमोचन ,








  • ।शिवपुरी - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण हेतु निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा पर केन्द्रित मां नर्मदा का स्तुति गीत की सीडी का विमोचन  कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिलाधीश कार्यालय में किया। 
  • इस गीत का रचना करैरा उपजेल के जेलर दिलीप नायक द्वारा की गई है। कलेक्टर ने जीवन दायिनी मां नर्मदा पर लिखे गए गीत की बनाई गई सीडी के लिए दिलीप नायक को शुभकामनाए देते हुए उन्हें बधाई दी। सीडी विमोचन मौके पर जेलर श्री नायक के परिजन उपस्थित थे। 
  • करैरा में पदस्थ उपजेल के जेलर श्री दिलीप नायक द्वारा प्रदेश में 11 दिसम्बर से नर्मदा तट के 16 जिलों में निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा का गीत एवं संगीत के माध्यम से नर्मदा के धार्मिक महत्व का भी उल्लेख किया गया है। जारी सीडी में मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक, पुराणों में मां नर्मदा के महत्व की भी जानकारी दी गई है। 

  • सीडी में गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों से आवह्न भी किया गया है कि मां नर्मदा प्रदेश की जीवन दायिनी होने के कारण इस यात्रा में शामिल होकर अपना योगदान दें। उल्लेखनीय है कि नर्मदा सेवा यात्रा 11 दिसम्बर 2016 को शहडोल जिले के अमरकंटक से शुरू हुई थी। जिसका समापन 11 मई 2017 को वापस अमरकंटक में होगा।
  •  यह यात्रा नर्मदा के किनारे स्थित 16 जिलो के 1150 ग्रामों में होते हुए 144 दिनों में नर्मदा नदी के दोनों तटो पर लगभग 3 हजार 350 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण होगी।
  • नर्मदा सेवा यात्रा में लगभग हर तीसरे दिन मुख्यमंत्री जी यात्रा में शामिल होकर लोगों से संवाद और संकल्प दिलाते है साथ ही नर्मदा नदी के संरक्षण एवं उसे सदा स्वच्छ बनाए रखने हेतु लोगों से आवहान करते है।
  •  

  • फेसबुक  पर जेलर ने किया सहयोगियो का आभार प्रकट 






  • करेरा उप जेलर दिलीप नायक

  • नमामि देवी नर्मदे" 
  • माँ नर्मदा की कृपा एवं पूज्य माताजी-पिताजी ,गुरूजी व बड़ों के आशीर्वाद से मैंने चार दिन की नींद त्याग कर एक छोटा सा "सृजन"किया है जिसमें मेरी प्रिय पत्नी श्रीमती निधि का अतुलनीय सहयोग रहा।
  • संगीत संयोजन में सुरताल रिकॉर्डिंग स्टूडियो शिवपुरी के जुगेश भाई का विशेष सहयोग रहा साथ ही कोसों दूर बैठकर मोबाईल द्वारा सहयोग देने वालो में टीकमगढ से मेरे अग्रज आदरणीय सुरेंद्र भूषण नायक ,झाँसी से मेरी भतीजी जलांकि, बैंगलोर से भांजी मिल्की व कोटा से भांजी स्तुति के साथ करैरा से मेरे मित्र गायक श्री संदीप साहू एवं शिवपुरी से कु महिमा इन सभी ने कोरस में साथ देकर मेरे "सृजन "में सहयोग दिया इन सभी का हृदय से धन्यवाद साथ ही हृदय से आभारी रहूंगा बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीमान ओ.पी .श्रीवास्तव जी कलेक्टर महोदय का जिन्होंने मेरे "सृजन" की सराहना की एवं प्रसन्न होकर म.प्र.शासन को भेजने की पहल की। और हाँ मेरी लाडली अमृतांकि और गौरांकि का त्याग भी भुलाया नहीं जा सकता जो चार दिन पापा का प्यार नहीं पा सकीं।

  • सहयोगी जागेश 
  • Post a Comment

    Previous Post Next Post