गायत्री मंदिर पर लगा ज्योतिष शिविर , कई लोगों ने जाना भविष्य

चिराग गुप्ता,शिवपुरी:  शहर के फिजिकल रोड स्थित गायत्री मंदिर पर जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित ज्योतिष शिविर लगाया गया जिसमे कई लोगो ने अपना भविष्य जाना। गायत्री मंदिर स्थित इस आयोजित ज्योतिष शिविर में शिवपुरी के ज्योतिषियों ने  लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया!

आज शनिवार को आयोजित शिविर को लेकर लोगो में खास ही उत्सुकता देखने को मिली। ज्यादातर लोगो ने अपने परिवारिक भविष्य को लेकर जानकारी लेनी चाही। किसी ने कारोबार न चलने परेशानियो को सामने रखा। इसके लिए क्या उपाय किये जाये इसके बारे में परामर्श भी किया। ज्योतिष के प्रचार प्रसार के लिए ज्योतिष का आयोजन किया । शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने अपना भविष्य जाना। शिविर के प्रमुख ज्योतिषियों में गोल्ड मेडिलिस्ट राकेश गोयल,भरत भार्गव,पूरन सिंह रखुवंशी आदि ने लोगो की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस शिविर का समापन 26 तारीख को शाम 5 बजे किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post