जिले में पहली बार एस पी पांडे की बड़ी कार्यवाही ,ऊटों से भरा ट्रोला पकड़ा

शिवपुरी- जिले में पिछले लम्बे समय से बेधड़क अंदाज में चल रहे अबैध कट्टू बाहनो(कटने के लिए कत्लखाने जाने बाले जानवरों से लदे बाहनों) पर अब पुलिसिया कार्यवाही की गाज गिरती दिखाई दे रही है और ये सब सम्भव हुआ है एस पी सुनील कुमार पांडेय के पदभार ग्रहण करने के बाद।आज एस पी श्री पांडेय को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ऐसी ही एक कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमे पुलिस द्बारा पकड़े गए बाहन से 16ऊंट बरामद किये है।जिले में ऊँटो से लदे बाहन को पकड़े जाने का ये पहला मामला बताया जा रहा है

जानकारी के अनुशार आज दोपहर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय को मुखबिर द्बारा सूचना मिली की ट्राला क्रमांक यूपी75एम 8247 में अबैध रूप से ऊंट भरकर इन्हें आगरा की ओर ले जाया जा रहा है,मुखबिर से मिली इस सूचना को एस पी श्री पांडेय ने गम्भीरता से लिया और उक्त बाहन को पकड़ने के लिए कोतवाली टी आई संजय मिश्रा को निर्देशित किया,एस पी के निर्देशन में सक्रिय हुई  कोतवाली पुलिस ने पोहरी चौराहे के पास से उक्त ट्राले को पकड़ लिया,इस कार्यवाही के दौरान पुलिस को देख बाहन में सवार स्टॉफ ट्राले को हाईबे पर खड़ा छोड़कर भाग निकला।
पकड़े गए ट्राले के ऊपर तिरपाल हो रहा था,कोतवाली पुलिस द्बारा इस ट्राले को कोतवाली लाकर जब इसकी तिरपाल खोली गई तो मौके पर मौजूद  सभी की आँखे खुली की खुली रह गई,ट्राले में बड़ी ही निर्ममता के साथ 16ऊँटो को लादा गया था।
पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
और मुखबिरों पर हो जाती थी कार्यवाही
कट्टू बाहन मामले में अब से पूर्व देखा गया था कि जो कोई मुखबिर इस तरह की सूचनाएं देता था तो या तो उस पर खुद कार्यवाही हो जाती थी या फिर सूचना देने बाले मुखबिर को पुलिस द्बारा नोटिस देकर हड़काया जाता था,लेकिन आज जो कार्यवाही एस पी श्री पांडेय के निर्देशन में की गई है उसकी तमाम संघटनों ने तारीफ की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post