जानिये ,क्या है.,प्रधानमंत्री की जन धन योजना,,?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लाल किले से घोषित "प्रधानमंत्री जन धन योजना" देश भर के गरीब लोगों को बैंक और अन्य वितीय सेवाओं से जोडने के एक महत्वकांक्षी परियोजना है.

इस योजना के तहत

  • व्यक्ति का बैंक में खाता खोला जायेगा.
  • उसे डेबिट कार्ड मिलेगा.
  • १ लाख रुपये का बीमा किया जायेगा.
  • बायो-मेट्रिक पहचान पत्र बनाया जायेगा.
  • सरकार से मिलाने वाली आर्थिक राशि सीधे व्यक्ति के खाते में जमा होगी.


इस योजना से निम्न लाभ होंगे.

  • १ लाख रुपये का बीमा, जो विपति में परिवार की मदद करेगा.
  • परिवार से बाहर कमाने गए लोग, आसानी से घर पैसा भेज सकेंगे.
  • ग्रामीण व् पिछड़े इलाकों में लोगों की बचत और वितीय सुरक्षा बढ़ेगी.
  • जिन लोगों के पास 'आधार' या कोई अन्य पहचान नहीं है, उनका  पहचान पत्र बनाया जायेगा.
  • किसानों व् अन्य ग्रामीण लोगों के लिये कृषि और अन्य कारणों के लिये लोन लेना आसान होगा.
  • भारत में केश का प्रयोग कम होगा जिससे काले धन पर अंकुश लगेगा और सरकार का खर्च बचेगा और आमदनी बढ़ेगी.
  • डेबिट कार्ड और नए मोबाइल इन्टरनेट से ग्रामीण भारत के लोग भी दुनिया से जुडेंगे और विश्व के किसी भी शहर, बाजार से अपने लिये औजार और सामान खरीद सकेंगे.
  • ग्रामीण लोग भी वितीय सुविधाएँ जैसे इंश्योरेंस, वाहन लोन, गृह लोन, फसल बीमा इत्यादि से जुड सकेंगे.
  • लोगों को सरकार से मिलाने वाली आर्थिक राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में होगा जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और लोगों को पूरी राशि समय पर मिलेगी.
  • लोगों में बचत की समझ और प्रवृति बढ़ेगी जिससे वह आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम और आत्म-निर्भर बनेगा.
वित् मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हर घर में 2 बैंक अकाउंट खोलने का लक्ष्य रखा गया है और सभी बैंक इस योजना का हिस्सा बनेंगे। अभी भारत में 58.7 प्रतिशत घरों में ही बैंक अकाउंट है.

इस योजना को लागू करने के लिये सभी बैंकों को ग्रामीण इलाकों की पंचायत में केम्प लगाने और उन घरों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है जिनके पास अभी बैंक अकाउंट नहीं है.

आप भी अपने जानपहचान व परिवार से जुड़े के गरीब व् ग्रामीण लोगों और रिश्तेदारों को इस योजना के बारे में बता सकते हो और उनको इसका लाभ उठाने के लिये प्रेरित कर सकते है |

Post a Comment

Previous Post Next Post