अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा एवम एस आर ग्रुप ने सिख समुदाय के साथ मनाया शाहदत दिवस।
शिवपुरी - धर्म और मानवता की रक्षा के लिए तन मन धन से समर्पित रहकर वीरता का एक इतिहास लिखने वाले धर्म गुरु थे गोविन्द सिंह जी । उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने समूचे परिवार का बलिदान दे दिया।
यह बात आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय ने क्षत्रिय युवा महासभा एवं एस आर ग्रुप द्वारा सिख समुदाय के साथ मनाये गए शहादत दिवस के कार्यक्रम में कही।
सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए क्षत्रिय बंधू एवं सिख समुदाय ने

इस दौरान गुरु द्वारे मैं सिख संगत के धर्म गुरुओं , वरिष्ठ जनों व क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
गुरु गोविंद सिंह जी क्षत्रिय होने के साथ सिखों के धर्म गुरु थे। जिनके पुत्रों तथा मां गुजरी की शहादत मुग़ल आक्रांताओं के खिलाफ हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु संघर्ष के दौरान हुई थी। क्षत्रिय समाज के साथ शहादत दिवस के इस कार्यक्रम को मनाकर अनुकरणीय पहल की।
_____-
Tags:
शिवपुरी