पीतांबरा पीठ ट्रस्ट ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई



दतिया। पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और सुरक्षा मानकों का पालन न करने के आरोप में ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि मंदिर परिसर में चल रहे कार्य के दौरान निर्धारित गुणवत्ता, समयसीमा और सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया, जिसके कारण ट्रस्ट को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ श्रद्धालुओं और कर्मचारियों की सुरक्षा को भी जोखिम पैदा हुआ।

ट्रस्ट प्रशासन के अनुसार, निर्माण एजेंसी को कई बार सुधार और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ठेकेदारों द्वारा बार-बार निर्देशों की अवहेलना की गई। इसके बाद ट्रस्ट ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके आधार पर जिम्मेदार ठेकेदारों पर FIR दर्ज की गई।

पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रस्ट ने आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post