अफ्रीका के कैमरून में फंसे आगरा के धीरज जैन परिवार सहित मदद को पुकारे, कहा– “पासपोर्ट जब्त, खाने तक के पैसे नहीं बचे”


 


अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी धीरज जैन और उनका परिवार अपने वतन वापसी की गुहार लगा रहा है। धीरज जैन द्वारा जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पत्नी और छोटे बच्चे के साथ मदद की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

धीरज का आरोप है कि जिस कंपनी में वे काम करते थे, उसने उन पर झूठे आरोप लगाकर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। इसके कारण वे देश नहीं लौट पा रहे हैं। धीरज के अनुसार, कंपनी ने उनकी सैलरी भी रोक ली है, जिस वजह से उनका परिवार आर्थिक संकट में फंस गया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि रहने और खाने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है।

वीडियो में धीरज जैन ने भारत सरकार और भारतीय दूतावास से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि पासपोर्ट वापस दिलाया जाए और उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाए। उन्होंने दावा किया कि वे लूट का शिकार हुए हैं तथा बिना किसी सहारे के अब बेहद कठिन परिस्थितियों में फंसे हुए हैं।

परिवार की यह अपील सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की जा रही है, और लोग सरकार से उनकी मदद करने की मांग कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post